
झारखंड में 8 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसकी लिस्ट भी सामने आ गई है. लिस्ट में डीजी रेल अनिल पालटा को होमगार्ड और अग्निशमन विभाग का डीजी बनाया गया है. डीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता को सीआईडी डीजी नियुक्त किया गया है.
लिस्ट में जैप (JAP) एडीजी प्रशांत सिंह का भी नाम है. उन्हें झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है. आईपीएस मनोज कौशिक को पुलिस मुख्यालय का आईजी बनाया गया. प्रभात कुमार के अवकाश तक मनोज कौशिक आईजी रहेंगे.

इनका भी नाम है शामिल
जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में रांची जोनल आईजी पंकज कंबोज का भी नाम शामिल हैं. उन्हें एसीबी आईजी नियुक्त किया गया है. पंकज कंबोज अपने कार्यों के अतिरिक्त रांची जोनल आईजी के प्रभार में रहेंगे. उनके साथ ही एसटीएफ डीआईजी के पद पर पदस्थापित अनूप बिरथरे को रांची डीआईजी नियुक्त किया गया है.
हरीश बिन जमा बने एसपी रांची ट्रैफिक
एएसपी मुख्यालय गिरिडीह हरीश बिन जमा को रांची ट्रैफिक एसपी बनाया गया है. एएसपी सिटी जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित शुभांशु जैन को रांची सिटी एसपी नियुक्त किया गया है.
अजय सिंह बने हैं झारखंड के नए डीजीपी
15 फरवरी को ही आईपीएस अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. नीरज सिन्हा के रिटायरमेंट के बाद अजय सिंह कार्यभार संभालेंगे. अजय सिंह 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अजय कुमार सिंह वर्तमान में झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी के पद पर पदस्थापित थे. इसके अलावा इनके पास एसीबी डीजी का अतिरिक्त प्रभार था.
डीजीपी के चयन के लिए यूपीएससी ने सीबीआई में प्रतिनियुक्त अजय भटनागर, पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी अजय कुमार सिंह और रेल एडीजी अनिल पालटा का नाम भेजा था. वरीयता के आधार पर भेजे गए इन तीनों नामों में से किसी एक को डीजीपी बनाया जाना था. जिसके बाद सरकार ने अजय कुमार सिंह के नाम पर अपनी मुहर लगाई.