झारखंड की राजधानी रांची में दसवीं क्लास की एक छात्रा से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इस मामले में सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि बीते दिन दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक कोचिंग क्लास जाने के लिए घर से निकली 16 वर्षीय छात्रा एक व्यक्ति के साथ रातू रोड स्थित एक मंदिर गई थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भीमसेन ने बताया कि उसी समय 24-25 साल के 8 लोग आ गए और उसे नजदीक में एक जगह पर ले गए, जहां पर उन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने एमएमएस क्लिप भी तैयार की.