झारखंड के धनबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है. वहां एक सड़क के धंसने का मामला सामने आया है. यह मामला चिरकुंडा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, लगभग सात फीट ग्रामीण सड़क के धंस जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गई है.
इधर दबी जुबान में लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि पूर्व में हुए अवैध खनन के कारण ही सड़क धंसी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह अचानक सात फीट के दायरे में सड़क धंस गई. जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
यह सड़क मुख्य रूप से कई गांवों को जोड़ती है, जिसको लेकर स्थानीय लोग चिंतित हैं. हालांकि घटना के दौरान किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई. घटना की खबर पाकर चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए और छानबीन की गई.
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कही पूर्व में हुए अवैध खनन के कारण ये घटना तो नहीं घटी है. पिछले वर्ष भी इसी तरह का मामला वहां देखा गया था.