scorecardresearch
 

धनबाद: सेल्फी के चक्कर में वाटर फॉल में बहा परिवार, लोगों ने मानव चेन बनाकर बचाई जान, VIDEO

धनबाद के भटिंडा फॉल में सेल्फी लेते वक्त एक ही परिवार के चार लोग पानी के तेज बहाव में बह गए. महिला के फिसलने पर पति, बेटा और बेटी भी उसे बचाने कूदे, लेकिन सभी डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने सूझबूझ और मानव चेन बनाकर चारों की जान बचाई. सभी को अस्पताल भेजा गया.

Advertisement
X
सेल्फी के चक्कर में वाटर फॉल में  बहा परिवार बचाया गया (Photo: ITG)
सेल्फी के चक्कर में वाटर फॉल में बहा परिवार बचाया गया (Photo: ITG)

झारखंड के धनबाद में एक हादसे में चार लोगों की जान बाल- बाल बची है. दरअसल, यहां के भटिंडा वाटर फॉल में सेल्फी लेने के चक्कर में एक ही परिवार के चार लोग पानी के तेज बहाव में जा गिरे और डूबने लगे. इसके बाद आसपास के लोगों की नजर डूब रहे चारों पर पड़ी. फिर क्या था चीख पुकार होने लगी. वहां मछली पकड़ रहे लोगों ने सूझबूझ के साथ चारों को पानी से बाहर निकाला.

बताया जा रहा हैं बंगाल के बर्दमान से एक ही परिवार के चार सदस्य धनबाद के भटिंडा वाटर फॉल घूमने के लिए आये थे. इस बीच वे भटिंडा फॉल के तेज धार से बह रहे पानी के पास सेल्फी लेने लगा. अचानक महिला का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बहने लगी. महिला को बहते देख पति, बेटा और बेटी तीनों उसको बचाने के लिए कूद गए.

Advertisement

इसके बाद तीनों भी पानी के तेज बहाव में डूबने लगे. आसपास के लोगों की नजर डूब रहे तीनों पर पड़ी तो स्थानीय लोगों की सूझबूझ से सभी को बचा लिया गया. और सभी को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया.

सामने आए घटना के वीडियो में दिख रहा है कि कैसे लोगों ने पानी के अंदर मानव चेन बनाकर सभी की मदद की. लोगों की एकजुटता और तेजी से चार जिंदगियां बच गईं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement