scorecardresearch
 

झारखंड: सिमडेगा में खाप पंचायत का क्रूर फैसला, पति के साथ रह रही दूसरी पत्नी का गला रेतकर जंगल में फेंका

झारखंड में सिमडेगा के बांसजोर थाना क्षेत्र के पहाड़ टोली में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. यहां एक महिला जो अपने पति के साथ दूसरी पत्नी के रूप में रह रही थी, उसका गला काटकर जंगल में फेंक दिया गया. फिलहाल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. महिला के साथ ऐसा खाप पंचायत के आदेश पर हुआ.

Advertisement
X
 सिमडेगा में खाप पंचायत का क्रूर फैसला
सिमडेगा में खाप पंचायत का क्रूर फैसला

झारखंड में सिमडेगा के बांसजोर थाना क्षेत्र के पहाड़ टोली में एक हृदयविदारक घटना सामने आई. यहां जंगल में एक महिला जिसका नाम मीरा तिर्की बताया जा रहा है, गंभीर अवस्था में घायल पाई गई. महिला की गर्दन किसी धारदार हथियार से काटा गया था. बताया जा रहा है कि मामला दो शादियों से जुड़ा हुआ है. घायल महिला ओड़िशा की रहने वाली है और वह एक शादी शुदा व्यक्ति बागे के साथ दूसरी पत्नी के रूप में रह रही थी.

इस रिश्ते को लेकर परिवार में आये दिन विवाद होता रहता था. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए मंगलवार को गांव में एक पंचायत बुलायी गयी थी. पंचायत के बाद मीरा से मारपीट की गयी और उसका गला रेत कर उसे जंगल में फेंक दिया गया. हालांकि इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी, वह भी मौके पर पहुंंच गई और सबसे पहले उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें: लिव-इन, लव मैरिज और समलैंगिक शादियों पर खाप पंचायतों को दिक्कत क्या? जानिए कानून क्या अधिकार देता है

प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि ऐसा पंचायत के तालिबानी फैसले के चलते किया गया. जिले के पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच हो रही है और जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

Advertisement

डिप्टी एसपी सिमडेगा रणवीर सिंह ने कहा कि-महिला इलाजरत है और पति फरार है. पुलिस की दो टीम बनाई गयी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. कानून अपना काम करेगी. 

एसपी मोहम्मद अर्सी का बयान
सिमडेगा के एसपी मोहम्मद अर्सी ने फोन पर आजतक से बात करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने बताया है कि पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी किया है, लेकिन इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है. प्रथम दृष्टया हमारी प्राथमिकता पीड़िता के लिए उचित उपचार सुनिश्चित करना था. हमने अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई है और मामले की जांच की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement