झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में जमीन विवाद में गुरुवार शाम 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने 12 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जुगिदारू गांव की है, जहां आरोपी चंद्रमोहन बान सिंह ने अपने ही रिश्तेदार और पड़ोसी अर्जुन बान सिंह की हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक अशुतोष शेखर ने जानकारी दी कि आरोपी चंद्रमोहन गुरुवार शाम चाकू लेकर अर्जुन के घर में घुसा और उसकी गर्दन रेत दी. अर्जुन की मौके पर ही अधिक खून बहने के कारण मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परि वार के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई.
यह भी पढ़ें: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में ग्राम प्रधान की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव
वहीं, घटना के समय अर्जुन की 9 वर्षीय बहन अनीता बान सिंह भी मौजूद थी, जिसने बाद में अपने माता-पिता को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. घटना के समय अर्जुन के माता-पिता बदलागिया हाट गए हुए थे. परिवार के अनुसार, आरोपी और मृतक के परिवार के बीच एक जमीन के टुकड़े को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.
इसी के चलते दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और शुक्रवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.