विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन शुक्रवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. गुरुवार रात उन्होंने राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णनन से मुलाकात की. इसके बाद एक तस्वीर भी सामने आई. जिसमें कि वो राज्यपाल के साथ दिख रहे हैं. इसके साथ ही स्पष्ट हो गया कि शुक्रवार को ही चंपई सोरेन शपथ लेंगे. सीएम के साथ और कितने लोग शपथ लेंगे, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है.
इसके साथ ही JMM सरकार को 10 दिनों में अपनी सरकार का बहुमत विधानसभा में साबित करना होगा. कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने आजतक से बातचीत में पुष्टि की कि वे शुक्रवार को ही शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि अभी हम सब नेता ही आपस में तय करेंगे कि कितने बजे शपथ ग्रहण होना है.
राज्यपाल ने नहीं दिया था शपथ का न्योता
बता दें कि झारखंड में गुरुवार को पूरे दिन सियासी ड्रामा चला है. राज्यपाल ने शाम 5:30 बजे 5 विधायकों को मिलने बुलाया था. इनमें चंपई सोरेन भी थे. तब उम्मीद जताई जा रही थी कि राज्यपाल उन्हें शपथ ग्रहण का न्योता देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
हैदराबाद नहीं जा पाए विधायक
इसके बाद सभी JMM और गठबंधन के विधायकों को हैदराबाद भेजने की तैयारी की गई. जिन दो चार्टर्ड प्लेन से JMM-महागठबंधन के विधायक रांची से हैदराबाद उड़ान भरने वाले थे, वो उड़ान ही रद्द करनी पड़ गई. विधायक करीब दो घंटे तक प्लेन में ही बैठे रहे. लेकिन प्लेन हैदराबाद के लिए उड़ान नहीं भर सका. वजह मौसम बना. कोहरे की वजह से रांची एयरपोर्ट पर इतनी दूरी तक नहीं देखा जा सकता था कि प्लेन उड़ान भर सके.
10 दिनों में साबित करना है बहुमत
प्लेन भी उड़ान नहीं भर पाया. इसके बाद देर रात चंपई सोरेन फिर राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे. वहां उन्हें शपथ का निमंत्रण मिला और 10 दिनों का मोहलत मिली. इन 10 दिनों में चंपई सोरेन को विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करना है.
राज्य की वर्तमान स्थिति के साथ यह समझना जरूरी है कि शुक्रवार का दिन क्यों अहम है. झारखंड में आज जिन तीन मुद्दों पर सबकी नजर है, वो हैं...
1- ED को हेमंत सोरेन की कितने दिन की रिमांड मिलेगी. इसपर फोकस रहेगा.
2- हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में होनी सुनवाई है.
3- विधायक आज हैदराबाद जाएंगे या नहीं? इसपर भी सस्पेंस बरकरार है.
राज्य में क्या है वर्तमान स्थिति?
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं, यानी बहुमत का आंकड़ा 41 बैठता है. झारखंड में JMM, कांगेस, RJD और CPI (ML) की गठबंधन की सरकार है, इनके कुल विधायकों की संख्या 48 है, जो बहुमत से 7 अधिक हैं. इनमें JMM के 29 कांगेस के 17 RJD के 1 और CPI (ML) के 1 विधायक हैं.
हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले ही तय कर लिया था अगला सीएम
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा बुधवार की रात मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन JMM विधायक दल के नए नेता बन गए. इसके बाद वो शुक्रवार को सीएम पद की शपथ लेंगे.
43 विधायकों के समर्थन वाला वीडियो
उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन के एक दिन के लिए जेल जाने के बाद जेएमएम की तरफ से अपने साथ 47 विधायकों का समर्थन का दावा मजबूत दिखाने के लिए जारी हुआ. विधायक एक-एक करके नंबर बोलते हैं. यह वीडियो बताता है कि इन 43 विधायकों का समर्थन चंपई सोरेन को ही है. गुरुवार शाम जब 5 विधायक राज्यपाल से मिलने पहुंचे तो विधायकों ने गर्वनर को भी यह वीडियो दिखाया था.