scorecardresearch
 

एक, दो नहीं 6 पत्नियां...सातवीं शादी के पहले गिरफ्तार हुआ शख्स, मंडप में पड़ा छापा

झारखंड के रांची में नाम और पहचान बदलकर सातवीं शादी करने वाला ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 50 साल का असलम संजय बनकर अब तक 6 शादियां कर चुका था और 7वीं की तैयारी में था लेकिन लोगों को उसकी सच्चाई पता चल गई. इसके बाद वो मौके से भाग गया. बाद में पुलिस ने उसे ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
7वीं शादी से पहले ठग असलम गिरफ्तार
7वीं शादी से पहले ठग असलम गिरफ्तार

झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अपनी पहचान और धर्म छुपाकर 6 शादियां कर चुका था और सातवीं करने की तैयारी में था. दरअसल पुलिस के हत्थे असलम नाम का शख्स चढ़ा है जो अब तक 6 बार शादी रचा चुका था और उनसे ठगी करता था.

50 साल का आरोपी असलम धनबाद के भूली का रहने वाला है और वो खुद को पुलिस का अधिकारी बताते हुए लड़कियों को अपनी जाल में फंसाता था. असलम सातवीं बार शादी की कोशिश कर रहा था लेकिन उसी दौरान उसकी असली पहचान,  धर्म का पता चल गया. खुद को संजय बताने वाला असलम किसी तरह मौके से फरार हो गया.

सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बच रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए असलम को रांची से गिरफ्तार कर लिया. 

उस पर नाबालिग से शादी करने और शारीरिक संबंध के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही आदिवासी नाबालिग और अल्पसंख्यक को बहला-फुसलाकर और डरा-धमकाकर धर्म को छिपाने और 6 बार शादी करने के मामले में भी केस दर्ज किया है.

Advertisement

असलम शादी के लिए लड़कियों के सामने खुद को एक पुलिस अफसर बताता था. उसकी गिरफ्तारी के बाद सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने कहा कि असलम के खिलाफ रांची, धनबाद, तोपचांची और चास में कई मामले लंबित हैं. उसका आपराधिक इतिहास रहा है और वो 2021 में  एक मामले में जेल भी गया था. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी असलम पैसों का लालच देकर हिंदू आदिवासी और मुस्लिम लड़कियों से शादी करता था. 
 

 

Advertisement
Advertisement