scorecardresearch
 

झारखंडः बीजेपी का आरोप- बालू तस्करों को संरक्षण दे रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

बीजेपी के विधायकों ने सदन में बालू के अवैध खनन और उठाव का मुद्दा उठाया. बीजेपी विधायकों ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार बालू माफिया को संरक्षण दे रही है सरकार के आदेश पर थानेदार स्थानीय लोगों के ट्रैक्टर पकड़ रहे हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बालू तस्करी करवाने का आरोप (File-PTI)
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बालू तस्करी करवाने का आरोप (File-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्य में निर्माण कार्य बंद, पुलिस वसूल रही पैसाः बीजेपी
  • मुख्यमंत्री के संरक्षण में हो रही तस्करीः बाबूलाल मरांडी
  • अप्रैल में बालू घाटों का ऑक्शन शुरू होगाः हेमंत सोरेन

झारखंड विधानसभा में मंगलवार को एक बार फिर से बालू के मुद्दे से सदन गरमा गया. सदन में बीजेपी विधायकों ने सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बालू तस्करी करवाने का आरोप लगा दिया. बीजेपी की ओर से कहा गया कि बालू की तस्करी कर इसे बंगाल, यूपी और बिहार तक भेजा जा रहा है.

बीजेपी के विधायकों ने सदन में बालू के अवैध खनन और उठाव का मुद्दा उठाया. बीजेपी विधायकों ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार बालू माफिया को संरक्षण दे रही है सरकार के आदेश पर थानेदार स्थानीय लोगों के ट्रैक्टर पकड़ रहे हैं.

विधायक सीधे मुख्यमंत्री से ही इस मुद्दे पर जवाब चाह रहे थे. काफी हो-हल्ला मचा और विधायक वेल में भी घुस गए. बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन को आश्वस्त किया कि अप्रैल के पहले हफ्ते में बालू घाटों का ऑक्शन शुरू किया जाएगा.

बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इस मुद्दे पर कहा कि बालू को लेकर राज्य के लोग परेशान हैं. राज्य में निर्माण कार्य बंद है और पुलिस भयादोहन कर लोगों से पैसे वसूल रही है. उन्होंने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड के बॉर्डर से बालू की तस्करी कर बंगाल, यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है और यह सब मुख्यमंत्री के संरक्षण और निर्देशन में हो रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगा दिया कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर सदन में बैठकर मुस्कुरा रहे थे और स्पीकर संरक्षण दे रहे थे. 

Advertisement

हालांकि इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष के विधायक ने कहा कि सरकार का अस्पष्ट आदेश है कि निर्माण कार्य के लिए बालू पर रोक नहीं है. पुलिस के द्वारा इसे रोकने का अगर कोई मामला सामने आता है तो सरकार उस पर कार्रवाई करेगी. जेएमएम के विधायक दीपक बिरुआ कहते हैं कि सरकार का अस्पष्ट आदेश है कि निर्माण कार्य के लिए बालू पर रोक नहीं है. पुलिस के द्वारा इसे रोकने का अगर कोई मामला सामने आता है तो उस पर कार्रवाई होगी.

 

Advertisement
Advertisement