झारखंड के गुमला और सिमडेगा जिले की सीमा पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक एक जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे और उनकी बाइक की सीधी टक्कर एक ट्रक से हो गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 143 पर हुआ. मृतकों की पहचान सूरज बगवार (22) और अमृत बगवार (20) के रूप में हुई है. दोनों सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लछरागढ़ पंचायत के निवासी थे. पुलिस के अनुसार, तीनों युवक टपकारा डैम, गुमला से पार्टी के बाद लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
तीसरे युवक की पहचान मनु टेटे के रूप में हुई है, जो हादसे से ठीक पहले बाइक से कूद गया था. हालांकि वह भी गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
कोलेबिरा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मृतकों के शव ट्रक के पहियों के नीचे फंस गए थे. उन्हें निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई. वहीं, मेदिनीनगर से आई एक रिपोर्ट के अनुसार, मई महीने में पलामू जिले में कुल 29 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 28 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हुए.