झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 59 साल की महिला की जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई. यह हादसा शनिवार सुबह निमडीह थाना क्षेत्र के अंदर गांव के पास जंगल में हुआ. मृतका की पहचान कुंती देवी के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कुंती देवी कुछ अन्य महिलाओं के साथ जंगल में महुआ के बीज इकट्ठा करने गई थीं. उसी दौरान हाथियों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया.
अन्य महिलाएं किसी तरह से वहां से भाग निकलीं, लेकिन कुंती देवी भाग नहीं सकीं और एक हाथी ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. चांडिल वन प्रक्षेत्र के अधिकारी शशि प्रताप रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
वन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मृतका के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 60,000 रुपये की राशि प्रदान की गई. आगे की प्रक्रिया के तहत पूरी मुआवजा राशि देने की कार्यवाही जारी है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में हाथियों का आना-जाना सामान्य बात हो गई है और पिछले कुछ समय में हाथी मानव बस्तियों के आसपास अधिक सक्रिय हो गए हैं.
ग्रामीणों ने वन विभाग से अनुरोध किया है कि ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जाए और लोगों को सचेत किया जाए, खासकर उन महिलाओं को जो जंगल में दैनिक जरूरतों के लिए जाती हैं.