scorecardresearch
 

झारखंड: रोप-वे हादसे में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख मुआवजा, CM बोले- केस दर्ज करें

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रोप-वे हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि समिति में रोप-वे से संबंधित विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाए. मालूम हो कि 46 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रोपवे में फंसे लोगों को बचा लिया गया है.

Advertisement
X
सीएम हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)
सीएम हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेमंत सोरेन ने कहा- सभी घायलों को मिले बेहतर इलाज
  • उच्चस्तरीय जांच समिति होगी गठित, रोप-वे विशेषज्ञ होंगे शामिल

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को देवघर के त्रिकूट रोप-वे हादसे और लोहरदगा में हुई हिंसा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे और हिंसा में मारे गए लोगों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला लिया है. वहीं अधिकारियों को दोनों घटनाओं में घायलों को राज्य सरकार द्वारा बेहतरीन इलाज देने के निर्देश दिए हैं.

रोप-वे हादसे में गठित होगी हाई लेवल कमिटी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक में रोप-वे हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने और समिति में रोप-वे से संबंधित विशेषज्ञों को भी शामिल किए जाने का निर्देश दिया है. बैठक में रोप-वे हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं.

 

आपस में टकरा गई थीं कई ट्रॉलियां  

झारखंड पर्यटन विभाग के निदेशक राहुल सिन्हा ने कहा कि 10 अप्रैल को रोपवे का एक्सल उतर गया था, जिस वजह से रोप-वे बीच में ही रुक गई थी. रोप-वे की एक ट्रॉली नीचे आ रही थी, जो ऊपर जा रही ट्रॉली से टकरा गई. रोप-वे की तीन ट्रॉली के डिस्प्लेस होने और आपस में टकराने की वजह से, ऊपर की ट्रॉलियां भी हिलने लगीं. इस वजह से वो भी पत्थरों में जाकर टकरा गए, जिस वजह से हादसा हुआ. जब यह हादसा हुआ उस समय रोपवे पर 48 लोग सवार थे. उन्हें बचाने के लिए  46 घंटे तक ऑपरेशन चलाया गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

लोहरदगा: शोभायात्रा के दौरान फैली थी हिंसा

झारखंड के लोहरदगा के हिरही-हेंदलासो-कुजरा गांव की सीमा के पास रामनवमी के मौके पर मेला लगाया गया था. इस दौरान अराजकतत्वों ने करीब 10 बाइकों और एक पिकअप वैन में आग लगा दी थी. इस घटना में 4 लोगों के घायल होने की खबर आई थी. दरअसल मेले में शोभायात्रा निकालने के दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था. पत्थरबाजी होने से शोभायात्रा में शामिल लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और देखते ही देखते हिंसा और आगजनी भी शुरू हो गई थी.

(इनपुट-अमित)

Advertisement
Advertisement