scorecardresearch
 

महिला से दुर्व्‍यवहार करने पर तीन की हत्‍या

झारखंड के गुमला जिले में पीपुल लिबेरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन संदिग्ध कार्यकर्ताओं की शुक्रवार को लोगों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. इन तीनों पर एक महिला के साथ दुर्व्‍यवहार करने और दो लड़कों का अपहरण करने का आरोप था.

Advertisement
X

झारखंड के गुमला जिले में पीपुल लिबेरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन संदिग्ध कार्यकर्ताओं की शुक्रवार को लोगों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. इन तीनों पर एक महिला के साथ दुर्व्‍यवहार करने और दो लड़कों का अपहरण करने का आरोप था.

उपखंड पुलिस अधिकारी दीपक कुमार पांडे ने गुमला में संवाददाताओं को बताया कि यह तीनों गुरुवार रात सवानरिया गांव के एक घर गये और महिला के साथ दुर्व्‍यवहार किया और उसके बाद उसके दो रिश्तेदारों को अगवा कर लिया.

पांडे ने बताया कि पुलिस द्वारा कुछ ग्रामीणों से की गयी पूछताछ में पता चला कि शुक्रवार सुबह लोगों ने अपहर्ताओं को पड़ोसी डनडटोली गांव के एक घर में दोनों लड़कों के साथ देखा. वहां पर लोगों ने पीट-पीट कर तीनों की हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement