झारखंड के दुमका ज़िले में शुक्रवार को भारी बारिश के चलते दो अलग-अलग स्थानों पर मकानों की दीवारें गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी घायल हो गई. ये दर्दनाक घटनाएं हंसडीहा और सरैयाहाट थाना क्षेत्रों में हुईं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पहली घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के बामनखेता गांव में हुई, जहां एक कच्चा मकान भारी बारिश की वजह से ढह गया. घर के अंदर 10 साल के अमन कुमार और उसकी 14 साल की बहन मासूम कुमारी मौजूद थे.
उस समय उनके घर में नाश्ता तैयार हो रहा था, जब अचानक मिट्टी और ईंट से बनी दीवार गिर गई. दीवार गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला. अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए कहा, 'घर की दीवार अचानक गिर गई और बच्चे उसके नीचे दब गए. स्थानीय लोगों ने मलबा हटाया, लेकिन अमन को बचाया नहीं जा सका.'
दूसरी घटना सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बेलूडिह गांव में सामने आई, जहां एक 92 साल के बुजुर्ग तिली मरिक की मौत हो गई. बारिश के चलते उनके घर की दीवार गिर गई और वो उसकी चपेट में आ गए. पुलिस के अनुसार, घटना के समय वह घर में आराम कर रहे थे.
सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव ने पुष्टि की कि 'घटना के वक्त बुजुर्ग अकेले थे और दीवार गिरने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.' दोनों घटनाओं में पुलिस ने संबंधित मामलों में जांच शुरू कर दी है और प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया है.