scorecardresearch
 

जमशेदपुर: नदी में अचानक पानी बढ़ने से फंस गए 162 बच्चे, रेस्क्यू ऑपरेशन का VIDEO

जमशेदपुर के पोटका में कोवली थाना क्षेत्र स्थित लव कुश आवासीय विद्यालय में भारी बारिश से गुदरा नदी के जलस्तर में आए उफान के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे विद्यालय में रह रहे 162 बच्चे फंस गए.

Advertisement
X
जमशेदपुर में भारी बारिश में फंसे 162 बच्चे
जमशेदपुर में भारी बारिश में फंसे 162 बच्चे

जमशेदपुर के पोटका में कोवली थाना क्षेत्र स्थित लव कुश आवासीय विद्यालय में भारी बारिश से गुदरा नदी के जलस्तर में आए उफान के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे विद्यालय में रह रहे 162 बच्चे फंस गए. पानी उस क्षेत्र में कई घरों में घुस गया था. बारिश का पानी विद्यालय परिसर में घुसने से छात्र-छात्राएं भयभीत हो उठे और छत पे जाकर उन्हें शरण लेना पड़ा. घटना शनिवार देर रात की है.

पानी में फंस गए बच्चे

ऐसे चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जमशेदपुर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए नाव और अन्य संसाधनों की मदद ली गई. पुलिस बल ने सभी 162 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा और भोजन भी उपलब्ध कराया गया.

दरअसल, शनिवार की रात नदी के पास स्थित लवकुश आवासीय विद्यालय में भी पानी घुस गया. उस समय बच्चे स्कूल के छात्रावास में सो रहे थे.

बच्चों का रेस्क्यू किया गया

पानी बढ़ने से अफरातफरी मच गई
अचानक पानी बढ़ने से वहां सो रहे 162 बच्चों में अफरातफरी मच गई. बच्चे किसी तरह स्कूल की छत पर भागे और अपनी जान बचाई. स्कूल पूरी तरह जलमग्न हो गया था. सुबह होने पर पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की मदद से छत पर फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.

Advertisement

पुलिस को जानकारी मिलते ही मुसाबनी डीएसपी ने बताया कि वो लोग एक्शन में आए और ग्रामीणों के सहायता से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इसके पहले भी रांची पुलिस ने नामकुम में पानी के बीच घरों में फंसे कई परिवारों का रेस्क्यू 19 जून को किया था. लगातार बारिश होने से पहाड़ी नदियों में उफान भी तुरंत आता है और बारिश रुकते ही जल स्तर घट भी जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement