ऊधमपुर के बिरमा पुल संसू क्षेत्र में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय निवासी और पूर्व नायब सरपंच पवनजीत मेहरा ने बताया कि पिछले छह महीने से ड्रेन बड़ी करने की शिकायत की जा रही है, लेकिन 'आज करेंगे, कल करेंगे' कहकर काम टाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बारिश ने बड़े-बड़े इंजीनियरों और बीआरओ की पोल खोल दी है.