scorecardresearch
 
Advertisement

1999 कारगिल युद्ध के बाद से कितने बदल गए हैं द्रास के हालात? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

1999 कारगिल युद्ध के बाद से कितने बदल गए हैं द्रास के हालात? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच एक निर्णायक युद्ध था. कई हफ़्तों तक चले इस युद्ध में कई जिंदगियां गईं, कई घर तबाह हुए. टाइगर हिल्स के पास बसे कस्बे द्रास में उस समय स्थिति बहुत ही भयानक थी. कारगिल विजय दिवस के मौके पर आजतक संवाददाता अशरफ वानी ने कारगिल युद्ध के समय का किस्सा सुनाया कि कैसे ये कस्बा पूरी तरह से खाली हो गया था लेकिन एक शख्स था जो तब भी यहां था और अब भी है. अशरफ ने उनसे बात की. वसीम ने बताया कि आर्मी जवानों ने चाय पीने के लिए उन्हें यहीं रोक लिया था. देखिये अशरफ वानी की ये खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement