कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में जम्मू पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान और चीन को चेताया. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत पहले के मुकाबले काफी बदल गया है, अब हम शक्तिशाली देशों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया उस पर बुरी नजर डालने वालों को माकूल जवाब देने में सक्षम है. इसके साथ ही नेहरू पर बीजेपी के हमलों के बीच राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं किसी प्रधानमंत्री की बुराई नहीं कर सकता, क्योंकि किसी की नीति खराब हो सकती है, लेकिन नीयत नहीं. देखें और क्या बोले राजनाथ सिंह.
Defense Minister Rajnath Singh once again warned Pakistan and China. Rajnath Singh said that India has changed a lot as compared to earlier, now we are one of the powerful countries.