scorecardresearch
 
Advertisement

LoC के पास उरी में पाकिस्तानी गोलाबारी के खौफ में ग्रामीण, नहीं बने अब तक नए बंकर, देखें ग्राउंड र‍िपोर्ट

LoC के पास उरी में पाकिस्तानी गोलाबारी के खौफ में ग्रामीण, नहीं बने अब तक नए बंकर, देखें ग्राउंड र‍िपोर्ट

लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास उरी सेक्टर के चिरौंदा और बालकोट जैसे गांवों के लोग पाकिस्तानी गोलाबारी के चलते भयभीत हैं. ऑपरेशन सिंदूर के छह महीने बाद भी सरकार ने जो नए बंकर बनाने का वादा किया था, वह पूरा नहीं हुआ है और पुराने बंकर भी मरम्मत के बिना हैं. चिरौंदा के लाल हुसैन कोली ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह से आग्रह किया है कि हर घर को एक बंकर प्रदान किया जाए ताकि गोलाबारी के समय लोगों की सुरक्षा हो सके.

Advertisement
Advertisement