scorecardresearch
 
Advertisement

उरी

उरी

उरी

उरी (Uri) भारत के जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामूला जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण सीमावर्ती नगर है. यह शहर अपनी भौगोलिक स्थिति, सामरिक महत्त्व और ऐतिहासिक घटनाओं के कारण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रहा है.

उरी झेलम नदी के किनारे बसा हुआ है और यह नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब स्थित है. यह शहर श्रीनगर से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की सीमा के बहुत पास है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 3,000 फीट है, जिससे यहां का मौसम ठंडा और पहाड़ी होता है.

उरी का इतिहास बहुत समृद्ध रहा है. यह मार्ग प्राचीन समय से ही भारत और मध्य एशिया के बीच व्यापार तथा सैन्य गतिविधियों का हिस्सा रहा है. आधुनिक इतिहास में उरी का नाम 2016 के उरी आतंकी हमले के कारण राष्ट्रीय समाचारों की सुर्खियों में आया. यह हमला भारतीय सेना के ठिकाने पर हुआ था, जिसमें कई जवान शहीद हुए थे. इसके बाद भारत द्वारा किया गया ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ भी इसी क्षेत्र के पास हुआ, जिसने इसे सामरिक दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण बना दिया.

भारतीय सेना के लिए उरी एक रणनीतिक स्थान है. यहां की सैन्य तैनाती बहुत सघन है और यह क्षेत्र निगरानी तथा सुरक्षा की दृष्टि से बहुत संवेदनशील माना जाता है. नियंत्रण रेखा के पास होने के कारण यह क्षेत्र हमेशा हाई अलर्ट पर रहता है.

जहां एक ओर उरी में पर्यटन, सीमा व्यापार और सांस्कृतिक संपर्क की संभावनाएं हैं, वहीं दूसरी ओर सीमावर्ती संघर्ष, घुसपैठ और आतंकवाद जैसी चुनौतियां यहां की स्थिरता और विकास में बाधा डालती हैं. बेहतर बुनियादी ढांचे, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता यहां की प्रमुख समस्याओं में से हैं.

उरी न केवल एक भौगोलिक बिंदु है, बल्कि यह भारत की सुरक्षा, इतिहास और सांस्कृतिक विविधता का एक प्रतीक भी है. यहां की जनता कठिन परिस्थितियों में भी देशभक्ति और सहनशीलता के साथ जीवन यापन कर रही है. 
 

और पढ़ें

उरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement