पहलगाम दौरे पर आए फारूक अबदुल्ला ने हालिया घटना के बाद भी वहां पहुंचे लोगों के हौसले की सराहना की. उन्होंने कहा, 'भारतीय डरता नहीं हैं, और यह संदेश दुनिया के लिए है'. उन्होंने आतंकवाद को मिलकर शिकस्त देने का आह्वान किया और कहा कि पड़ोसी मुल्क को कड़ा संदेश देने का वक्त आ गया है.