पहलगाम आतंकी हमले ने कश्मीर की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था पर गंभीर संकट पैदा कर दिया है. हमले के बाद पर्यटकों में डर फैल गया है, जिससे कई जगहों पर 90% तक बुकिंग रद्द हो गई हैं. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में पर्यटन तेज़ी से बढ़ा था, जहां 2022 में 26 लाख से ज़्यादा और 2024 में 35 लाख तक पर्यटक पहुंचे थे.