जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला जारी है. किश्तवाड़ में बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है. यहां सैकड़ों लोग प्रभावित हुए और 60 से अधिक लोगों की जान चली गई. राहत और बचाव कार्य अभी भी चल रहा है. राजौरी में जमीन धंसने की घटनाएं सामने आई हैं. कठुआ में तीन जगहों पर बादल फटने से सात लोगों की मौत हुई और 12 लोग घायल हुए.