90 के दशक में यासीन मलिक ने आतंकपरस्त देश पाकिस्तान में अपने आका हाफिज सईद की मदद से घाटी में दहशतगर्दी फैलाई. यासीन मलिक को सजा के बाद ये मत मानिए कि गुनाहों का हिसाब उसके हो गया. अभी 90 के दशक में ही वायुसेना के अधिकारियों पर हमले का मामला बाकी है, जिसमें शहीद हुए स्कवॉड्न लीडर रवि खन्ना की पत्नी निर्मल खन्ना इंसाफ के लिए 32 साल 4 महीने से इंतजार कर रही हैं. यासीन की दहशदगर्दी का शिकार हो चुके वायुसेना के 4 अधिकारियों में से एक स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना की पत्नी निर्मल खन्ना से आजतक संवाददाता ने बात की. सजा के बाद सुनिए निर्मल खन्ना ने क्या कहा.