कश्मीर की बारामूला सीट पर धारा 370 से कश्मीर से हटाए जाने के बाद पहली बार आज चुनाव हो रहे हैं. यहां घाटी में बंपर मतदान हुआ है. बडगाम के उस गांव में भी आज मतदान हुआ है जहां हिजबुल चीफ सय्यद सलाहुद्दीन रहता था और यहां आतंक को लोकतंत्र की ताकत दिखाई गई. देखें ये रिपोर्ट.