scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान के ओकारा में हुई ट्रेनिंग, देखें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ने किए क्या खुलासे

पाकिस्तान के ओकारा में हुई ट्रेनिंग, देखें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ने किए क्या खुलासे

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकवाद पर देश के बहादुर जवानों ने करारा प्रहार किया है. सेना ने लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी को उरी में पकड़ लिय़ा है. सेना के मुताबिक आतंकी का नाम अली बाबर है. उसकी उम्र 19 साल है. वो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा का रहने वाला है. सेना के मुताबिक अली बाबर ने अपने पांच साथियों के साथ 18-19 सितंबर की दरम्यानी रात घुसपैठ की कोशिश की थी. सेना ने जब ललकारा तो फायरिंग शुरू कर दी. इनमें चार पाकिस्तानी सीमा पार से फायरिंग कर रहे थे जबकि अली बाबर और उसका साथ अतीकुर रहमान उर्फ कारी अनस भारतीय सीमा में घुस चुका था. देखें

The Indian Army has captured a Pakistan infiltrator in the Uri sector of Jammu and Kashmir and killed another. Army sources have said that the captured terrorist is 18-year-old Babar Patra affiliated with the Lashkar. The Pakistani terrorist who has been captured was part of a recent infiltration bid that was going on since September 18-19, said the sources.

Advertisement
Advertisement