कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर रार बरकरार है. इस मुद्दे पर BJP और AAP आमने-सामने आ गई हैं. दरसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार ने कश्मीर के प्रवासी शिक्षकों की सेवा नियमित की. केजरीवाल के इस दावे पर कश्मीरी पंडित शिक्षक संघ ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कश्मीरी पंडित शिक्षक संघ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं. कश्मीरी पंडित शिक्षक संघ के संघर्ष का क्या है सच? इस रिपोर्ट में जानिए फैक्ट्स.