कश्मीर में बहार का मौसम पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए खास है. जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग अलग-अलग स्प्रिंग फेस्टिवल्स का आयोजन कर रहा है. पुलवामा जिले के साबोरा पामपोर में स्प्रिंग फेस्टिवल हुआ, जहां मस्टर्ड और पैर के फूलों का खूबसूरत नजारा देखने को मिला.