scorecardresearch
 
Advertisement

JK: घाटी में आंतकियों के निशाने पर आम नागरिक, जानें क्या होती है Target Killing?

JK: घाटी में आंतकियों के निशाने पर आम नागरिक, जानें क्या होती है Target Killing?

जम्मू कश्मीर में बीते कई दिनों में आतंकियों ने आम नागरिकों को टारगेट कर मौत के घाट उतार दिया. एक आंकड़े मुताबिक पिछले 30 सालों में घाटी में Terrorist 70 हजार से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इनमें 13 हजार Citizen मारे गए. हालांकि Army इस दौरान 25 हजार से ज्यादा Terrorists को ढेर कर चुकी है. लेकिन जिस तरह से Terrorist ने टारगेट किलिंग के जरिए नागरिकों को निशाना बनाना शुरू किया है, वो बेहद डरावना है. आइए जानते हैं क्या होती है Target Killing. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement