कश्मीर में सर्दी के मौसम ने प्रशासन के लिए दिक्कतें बढ़ा दी हैं. यहां सूखे के हालात हैं और इसकी वजह से दो दर्जनों से भी ज्यादा आग की वारदातें सामने आईं हैं जिसमें रिहायशी इलाकों में भी आग की वारदातें देखी जा रही हैं. शनिवार को बांदीपोरा के जंगलों में आग फैल गई. फॉरेसट डिपार्टमेंट ने लोगों से अपील की है कि वो जंगल में न जाएं और वहीं जाकर आग न जलाएं. देखें अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.