कश्मीर नीति पर तीखी बहस छिड़ी, जहां रविंद्र रैना ने कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री मोदी साहब की जो कश्मीर नीती है, वह राष्ट्र नीती है.' उन्होंने मोदी सरकार के कदमों को राष्ट्रहित में बताया, दावा किया कि कश्मीर समस्या की बजाय अब कश्मीर में समस्या की बात होती है.