पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में 10 मौतें और 33+ घायल हो गए हैं. घायल अब्दुल मजीद ने कहा, "हमे कोई अमीर नहीं थी, हम बचेंगे." बच्चों पर भी असर, 12 वर्षीय रुखसाना घायल. अस्पताल भी निशाने पर, कभी भी शेलिंग का खतरा। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार 14-16 मौतें. आज तक की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट.