श्रीनगर के टेंगपुरा इलाके में लगी भीषण आग ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. शुरूआत में एक अस्थायी टिन शेड में लगी आग धीरे-धीरे फैलकर कारपेट गोदाम और कॉस्मेटिक्स शोरूम तक पहुंच गई. दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगों की कड़ी मेहनत के बाद लगभग 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि इस हादसे में दमकल विभाग के चार जवान घायल हुए, लेकिन किसी की जान जाने की सूचना नहीं है.