जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने सीमा पार से तीन से चार आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना के एंटी टेरर ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी मारा गया, जिसका शव नियंत्रण रेखा के पास से बरामद किया गया, जबकि बाकी आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ भागने में कामयाब रहे.