जी राम जी एक्ट के खिलाफ कांग्रेस ने अपनी नाराजगी जताई है. कांग्रेस ने इस बिल को लेकर अपने विरोध की शुरुआत कर दी है और इसे लेकर कल से अभियान चलाया जा रहा है. कांग्रेस नेता डॉ. सैयद नासीर हुसैन ने स्पष्ट किया है कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और गांव-गांव जाकर इस विषय पर जागरूकता फैलाएंगे. यह बिल किसानों और अन्य वर्गों के लिए विवादित माना जा रहा है, इसलिए कांग्रेस इसे लेकर सक्रिय हुई है.