मध्य कश्मीर के दरंग क्षेत्र में अत्यधिक ठंड के कारण झरने का पानी जम कर बर्फ में बदल गया है. शून्य से नीचे गिरते तापमान की वजह से झरना बहते हुए जम रहा है, जिससे यह एक अद्भुत प्राकृतिक दृश्य बन गया है. इस बर्फीले जलप्रपात को देखने के लिए भारी संख्या में लोग यहाँ आ रहे हैं. यह ठंड का मौसम दरंग जलप्रपात को एक अनोखी और आकर्षक कलाकृति में परिवर्तित कर देता है.