जम्मू-कश्मीर के राज्यसभा चुनाव में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है, जहाँ नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने चार में से तीन सीटें जीतीं, वहीं एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अप्रत्याशित जीत ने सबको हैरान कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सत्य शर्मा की इस जीत के पीछे चार वोटों की क्रॉस वोटिंग को मुख्य कारण माना जा रहा है, जिसने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है. इस जीत पर एक बीजेपी नेता ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी देश को देखती है, तो हमें उम्मीद है कि देश के हित में वो पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर हमें वोट देंगे.'