जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर अहम बनिहाल-काजीगुंड सुरंग वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार हो गई है. 2,100 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस सुरंग पर इन दिनों टेस्टिंग का काम चल रहा है. एक मायने में घाटी की अर्थव्यवस्था के लिए ये सुरंग गेम-चेंजर का काम करेगी. सुरंग का एक छोर काजीगुंड में और दूसरा बनिहाल में खुलता है. इससे स्थानीय लोगों को भी वाहनों से आवाजाही में समय और पैसे की बचत होगी. देखें आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.