scorecardresearch
 
Advertisement

लद्दाख-कश्मीर के लिए कितना अहम Zojila Tunnel? 11 हजार फीट की ऊंचाई पर 4 सुरगों के निर्माण का काम जारी!

लद्दाख-कश्मीर के लिए कितना अहम Zojila Tunnel? 11 हजार फीट की ऊंचाई पर 4 सुरगों के निर्माण का काम जारी!

जमीन से 11 हजार फीट से भी ऊपर जोजिला पास है, जहां ठंड में रास्ता 20 से 30 फीट मोटी बर्फ से बंद हो जाता था लेकिन इस बार हिंदुस्तान के जांबाजों ने चीन से तनाव के बीच जोजिला पास पर बनी अहम रोड को ठंड में भी खोले रखने का कारनामा कर दिखाया. कारनामा सिर्फ यही नहीं है. लद्दाख और कश्मीर को जोड़ने के लिए, सफर के समय को बेहद कम करने के लिए, साल भर यातायात को जारी रखने के लिए जोजिला पास और आसपास सरकार 4 अहम सुरंगे बना रही है. ये सुरंगे रणनीतिक और सामरिक तौर पर जितनी अहम होंगी, आम नागरिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होंगी. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement