श्रीनगर में जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (JAK LI) रेजिमेंट सेंटर में रंगारंग पासिंग आउट परेड में 326 युवक भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर शामिल हुए. यह JAK LI में अग्निवीर का 5वां बैच है. अग्निवीर के इन नए शामिल सैनिकों को देश की सुरक्षा के लिए एलओसी और अन्य क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा.