scorecardresearch
 

चुनाव आयोग ने पैंथर्स पार्टी से कहा, गुजरात में बनीं हैं तो क्या हुआ, सभी ईवीएम टेंपर प्रूफ

चुनाव आयोग ने मंगलवार को इस बात को खारिज किया कि जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भेजी जा रही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें गुजरात में बनी हुई हैं और इनमें छेड़छाड़ हुई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

चुनाव आयोग ने मंगलवार को इस बात को खारिज किया कि जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भेजी जा रही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) गुजरात में बनी हुई हैं और इनमें छेड़छाड़ हुई है.

आयोग ने जम्मू कश्मीर पैंथर्स पार्टी के नेता भीम सिंह को भेजे एक पत्र में कहा कि ईवीएम का निर्माण गुजरात स्थित किसी कंपनी में नहीं हुआ है. आयोग ने यह भी कहा कि मतदान मशीनें पूरी तरह से टेंपर प्रूफ हैं और इसमें जोड़ तोड़ करने की कोई गुंजाइश नहीं है.

आयोग ने कहा कि ईवीएम का निर्माण सार्वजनिक क्षेत्र की दो कंपनियों भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, बेंगलूरु और इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा किया जाता है.

भीम सिंह यह भी जानना चाहते थे कि क्या इसकी गारंटी है कि जम्मू कश्मीर में चुनाव में गड़बड़ी के लिए ईवीएम का ‘दुरुपयोग और उससे छेड़छाड़’ नहीं होगी. आयोग ने 28 अगस्त को भेजे अपने पत्र में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीनें पूरी तरह से टेंपर प्रूफ हैं और इनके तकनीकी और प्रशासनिक सुरक्षा उपायों के चलते इनमें किसी भी स्तर पर जोड़ तोड़ नहीं की जा सकती.

Advertisement

कुछ दिनों पहले भीम सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत को एक पत्र लिख कर कहा था कि गुजरात निर्मित ईवीएम को जम्मू कश्मीर ‘मंगवाने’ का उल्टा प्रभाव पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement