scorecardresearch
 

JK: पुंछ में LOC के पास 42 जिंदा बम डिफ्यूज किए गए, हो सकता था बड़ा हादसा

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LOC से सटे गांवों में भारतीय सेना और पुलिस ने 42 जिंदा बमों को निष्क्रिय किया. ये बम हाल की भारत-पाक गोलीबारी के बाद बचे थे और नागरिकों के लिए खतरा बन गए थे. सेना ने ऑपरेशन के जरिए ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की और शांति बहाली की दिशा में अहम कदम उठाया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) से सटे गांवों में भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर 42 जिंदा बम (गोलों) को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. यह सभी बम हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई गोलाबारी के बाद खेतों और रिहायशी इलाकों में गिरे हुए थे, जो आम नागरिकों के लिए गंभीर खतरा बने हुए थे.

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, यह ऑपरेशन पुंछ के झुल्लास, सलोतड़ी, धराती और सलानी गांवों में चलाया गया. यह सभी इलाके सीमावर्ती हैं और पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण प्रभावित हुए थे. सेना की बम निरोधक टीम और पुलिस ने मिलकर यह ऑपरेशन अत्यंत सावधानी और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए अंजाम दिया, ताकि किसी भी जान-माल का नुकसान न हो.

हो सकता था बड़ा हादसा
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ये सभी बम सीमा पार से हुई गोलाबारी के दौरान भारत की ओर गिरे थे. यदि इन्हें समय रहते निष्क्रिय नहीं किया जाता तो यह स्थानीय निवासियों के जीवन के लिए खतरा बन सकते थे, खासकर बच्चों और किसानों के लिए जो खेतों में काम करते हैं.

उन्होंने बताया कि सेना की इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि सीमा क्षेत्रों में सामान्य स्थिति और विश्वास बहाल करना भी है.

Advertisement

सीजफायर पर बनी थी सहमती
गौरतलब है कि 7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. इसके बाद दोनों देशों के बीच 10 मई को संघर्षविराम पर सहमति बनी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement