अफगानिस्तान की सत्ता पर जबसे तालिबान काबिज हुआ है, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी एक्टिव हो गई है. खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दिया भी था कि अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद आईएसआई जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले को अंजाम देने, आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में हैं. खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद सुरक्षाबल अलर्ट मोड में हैं लेकिन फिर भी, पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं.
तालिबान की अफगानिस्तान की सत्ता में वापसी से आईएसआई के हौसले बुलंद हैं. आईएसआई ने जम्मू कश्मीर को लेकर नए सिरे से योजना बना रही है, इसके खुफिया इनपुट इंटरसेप्ट भी किए गए थे. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में लॉन्चिंग पैड्स को एक्टिव कर दिया है और आतंकियों का जमावड़ा भी होने लगा है. खुफिया जानकारी ये भी मिली थी कि आईएसआई ओवर ग्राउंड वर्कर्स तक हथियार पहुंचवाना चाहता है जिससे आतंकी वारदात को अंजाम देने में आसानी रहे.
आईएसआई की योजना हर ओवर ग्राउंड वर्कर तक हथियार पहुंचवाने की थी. हाल ही में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को हथियारों के साथ पकड़ा भी था. अभी एक दिन पहले ही आतंकियों ने जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के एक स्कूल में हमला बोल दिया था. आतंकियों ने स्कूल में गोलीबारी की थी. इस आतंकी वारदात में स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और एक शिक्षक की मौत हो गई थी. वहीं, हाल ही में श्रीनगर में ही सड़क किनारे गोलगप्पे बेचने वाले एक व्यक्ति की भी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. कश्मीर में आम लोगों पर बढ़े हमलों के बीच सुरक्षा एजेंसियों की दिल्ली में लगातार बैठकें हो रही हैं. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने भी कहा कि तालिबान की वापसी के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. कश्मीर में हाल में हुए हमलों के पीछे जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ एक्शन होगा.
आतंकियों ने पिछले छह दिन में सात आम नागरिकों की हत्या कर दी है. आतंकी घटनाओं में आई तेजी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने इसके तालिबान कनेक्शन को लेकर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने से पहले ही, जबसे तालिबान मजबूत होने लगा था तभी से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का मनोबल भी बढ़ने लगा था. पाकिस्तान ने तालिबान का सहयोग करने के लिए अपने लड़ाके भी अफगानिस्तान भेजे थे. वहीं, अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के कब्जे के तुरंत बाद ही आईएसआई के प्रमुख काबुल पहुंच गए थे.