scorecardresearch
 

...तो क्या कश्मीर में कृषि भूमि भी खरीद सकेंगे? जानिए क्या कहते हैं जानकार

जम्मू-कश्मीर के संशोधित कानूनों में एक प्रावधान यह भी है कि कोई भी जमीन का मालिक सरकार के अलावा किसी और को अपनी मालिकाना जमीन ट्रांसफर नहीं कर सकता है.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर में कृषि भूमि नहीं खरीद सकते हैं.
जम्मू कश्मीर में कृषि भूमि नहीं खरीद सकते हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जानकारों की मानें तो कृषि जमीन भी बिक सकती है
  • सरकार की अनुमति के बिना ट्रांसफर नहीं होगी जमीन
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया नया नोटिफिकेशन

जम्मू-कश्मीर में जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर केंद्र सरकार ने नए नियमों को मंजूरी दे दी है. गैर कृषि जमीन की लेने-देन पर सूबे के बाहर के लोगों के लिए अब मनाही नहीं है. राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सरकार की तरफ से कृषि जमीन के संरक्षण के लिए कुछ नियम हैं. कृषि जमीन किसी को नहीं दी जाएगी. अगर कोई इंडस्ट्री लगाना चाहता है तो उसके लिए इंडस्ट्रियल पार्क में जमीन मुहैया कराई जाएगी.

हालांकि जानकारों का मनाना है कि सूबे में सभी जमीनों की खरीद को लेकर सरकार ने सारे दरवाजे खोल दिए हैं. कानूनों में संशोधन में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति "सरकार, या उसकी एजेंसियों और उपकरणों" के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को भूमि ट्रांसफर नहीं करेगा. नियमों के मुताबिक कृषि भूमि को सरकार की स्वीकृति के साथ ट्रांसफर किया जा सकता है.

देखें-आजतक LIVE TV

नियमों के अनुसार,किसी भी भूमि की बिक्री, या उसे गिफ्ट के तौर पर प्रस्तुत करना किसी ऐसे व्यक्ति के पक्ष में मान्य नहीं होगी, जो किसान नहीं है. ऐसा करने के लिए सरकार या उसके द्वारा अधिकृत किसी अधिकारी की अनुमित अनिवार्य होगी.

जानकार कहते हैं कि तकनीकी रूप से इसका अर्थ है कि एक बार अनुमति मिलने के बाद कृषि भूमि को सरकार की तरफ से जारी शर्तों के साथ बेचा, उपहार या गिरवी रखा जा सकता है. नियमों के मुताबिक कृषि भूमि का उपयोग सामान्य परिस्थितियों में गैर-कृषि उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता है, लेकिन सरकार से अनुमति लेने के बाद यह भी किया जा सकता है.

Advertisement

सैन्य सुरक्षा के लिए भी ली जा सकती हैं जमीनें

नए नियमों में यह भी कहा गया है कि सरकार कोर कमांडर पद के ऊपर के अधिकारी के लिखित अनुरोध पर किसी भी क्षेत्र को रणनीतिक क्षेत्र घोषित कर सकती है. इस जमीन का उपयोग सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण आवश्यकताओं के लिए किया जा सकता है.

 

 

Advertisement
Advertisement