जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में रविवार सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इसमें हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने बारामुला के सोपोर में एक मकान की घेराबंदी की.
दरअसल, पूर्व में मिली जानकारी के बाद कश्मीर के उत्तरी इलाके में स्थित सोपोर में रविवार सुबह पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने एक मकान की घेराबंदी की. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक हमें मकान में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां दागी.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया है, जिसकी पहचान हिज्बुल मुजाहिदीन के मोहम्मद शफी शेख उर्फ शपीफ पीर के रूप में की गई है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.