बीफ पर श्रीनगर में हंगामे के बाद विरोध प्रदर्शन अब जम्मू तक पहुंच गया. पैंथर्स पार्टी ने शनिवार को बंद का आह्वान किया. इसका असर पूरे शहर पर दिखा. पार्टी ने यह बंद बीफ पार्टी के विरोध में बुलाया था.
इंजीनियर के पुतले फूंके
प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर निर्दलीय विधायक इंजीनियर अब्दुल रशीद के पुतले भी फूंके. रशीद ने श्रीनगर के एमएलए हॉस्टल में कथित रूप से बीफ पार्टी का आयोजन किया था. वहीं उधमपुर में ट्रक पर हुए हमले को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने वॉकआउट भी किया.
Ruckus in J&K assembly after vehicles from Kashmir were allegedly attacked in Udhampur(Jammu) pic.twitter.com/asCKETQKqJ
— ANI (@ANI_news) October 10, 2015
उधमपुर में बीती रात कुछ बदमाशों ने कश्मीर के एक ट्रक पर कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था, इससे दो लोग घायल हो गए. ट्रक ड्राइवर सुरक्षित है. लेकिन विपक्ष ने आरोप लगाया कि ट्रक कश्मीरी का था, इसलिए हमला किया गया. बीफ विवाद को लेकर विधानसभा में बीते बुधवार और शुक्रवार को भी जमकर हंगामा हुआ था.