जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल का पद संभाले सत्यपाल मलिक को अभी कुछ ही वक्त हुआ है. लेकिन राज्यपाल पद को लेकर विवाद शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मौजूदा राज्यपाल को अपना बंदा बताया है. अब इसको लेकर बीजेपी बैकफुट पर है. अब केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी सफाई जारी करनी पड़ी है.
वायरल वीडियो में रविंदर रैना कह रहे हैं, ''जो नया राज्यपाल (सत्यपाल मलिक) है वो हमारा बंदा है, जो पहले वाला गवर्नर (पूर्व राज्यपाल एन एन वोहरा) था वो अपनी ढफली बजाता था. अब गवर्नर आया है हमारा.'' बताया जा रहा है कि रैना का ये वीडियो बीते मंगलवार का है.
Watch: BJP JK President Ravinder Raina says Governor SP Malik is "Hamara Aadmi", iconic NN Vohra wasn't!#Kashmir#MJH@BJP4India @sambitswaraj @OmarAbdullah @MehboobaMufti @tariqkarra @sheikhkhalid @RShivshankar @BhatSakal @DeeptiSachdeva_ @jandkgovernor @shabnamlone pic.twitter.com/qwe580oBt9
— Majid Hyderi (@Majid_Hyderi) August 30, 2018इस वीडियो पर विवाद हुआ तो राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर सफाई दी. गृहमंत्री ने कहा, ''गवर्नर का पद संवैधानिक पद है जिसकी एक मर्यादा है. उसके लिए अपने पराये का भेद न रहे, ऐसी अपेक्षा रहती है. एन एन वोहराजी लम्बे समय तक जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल रहे हैं. उनका लम्बा प्रशासनिक अनुभव भी रहा है. उन्होंने हमेशा संवैधानिक मर्यादाओं का पालन किया है.''
गवर्नर का पद संवैधानिक पद है जिसकी एक मर्यादा है. उसके लिए अपने पराये का भेद न रहे, ऐसी अपेक्षा रहती है. एन एन वोहराजी लम्बे समय तक जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल रहे हैं. उनका लम्बा प्रशासनिक अनुभव भी रहा है. उन्होंने हमेशा संवैधानिक मर्यादाओं का पालन किया है. pic.twitter.com/TUwLDwCtgw
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 31, 2018आपको बता दें कि एनएन वोहरा 2008 से जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे. उन्होंने करीब 10 साल तक बतौर राज्यपाल काम किया. वह कांग्रेस सरकार के समय नियुक्त एकमात्र ऐसे राज्यपाल हैं जिन्हें बीजेपी सरकार ने नहीं हटाया था.