पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. रविवार को रातभर पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ की 40 चौकियों और सीमा के नजदीकी 24 गांवों में गोलाबारी की. पाकिस्तान की ओर से इस दौरान मोर्टार भी दागे गए. भारतीय सेना ने भी पाक की इस अकारण गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है. गोलीबारी की घटना सोमवार सुबह तक कई चौकियों पर जारी रही है.
बीएसएफ के प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की शुरुआत हुई. यह गोलीबारी बीएसएफ चौकियों और कुछ अन्य इलाकों में शुरू हुई. पाक की ओर से फायरिंग का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने भी गोलीबारी की.
गोलीबारी में पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ की जिन चौकियों को सबसे अधिक निशाना बनाया गया, उनमें कनाचक, पिंडी, पित्तल, नारायणपुर, करोतना खुर्द, अब्दुलियन, रामगढ़ आदि प्रमुख हैं. गोलबारी में दो नागरिकों ओंकार चंद और आरएसपुरा के रोशन लाल जख्मी हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से शनिवार रात से रविवार तक भी बीएसएफ की चौकियों और सीमा के नजदीकी गांवों में गोलाबारी की गई थी. पाकिस्तान ने इस महीने अब तक 20 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारत ने कहा है कि पाकिस्तानी उकसावे का माकूल जवाब दिया जाएगा. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तान की उत्तेजक कार्रवाई का उचित जवाब दिया है.