संघर्ष विराम का नए सिरे से उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम भारतीय चौकियों पर बुधवार रात बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सैनिकों ने भी इसका करारा जवाब दिया.
रक्षा प्रवक्ता एस एन आचार्य ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे और स्वचालित हथियारों से पुंछ जिले के भीमभेरगली उप सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर रात आठ बजकर 40 मिनट पर गोलीबारी शुरू की.
भारतीय सैनिकों ने भी इसका जवाब दिया. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से देर रात तक गोलीबारी होती रही. प्रवक्ता ने बताया कि किसी के भी हताहत होने का समाचार नहीं है.
प्रवक्ता ने बताया कि इस साल सितंबर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन की यह 19वीं घटना है. उन्होंने कहा, ‘इस साल 25 सितंबर तक पाकिस्तान 120 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है.'