scorecardresearch
 

Pahalgam Attack: सेना की वर्दी पहनकर आए थे आतंकी... कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को ऐसे बनाया निशाना

pahalgam news in hindi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी के पास आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें छह लोग घायल हुए और एक की मौत हो गई. दो घायल गंभीर हैं. हमले में कुछ घोड़े भी जख्मी हुए. आतंकी सैन्य वर्दी में थे और दोपहर 2:30 बजे अंधाधुंध गोलीबारी की. सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
सुरक्षित ठिकानों की ओर लौटते पर्यटक
सुरक्षित ठिकानों की ओर लौटते पर्यटक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में पर्यटकों के एक ग्रुप को निशाना बनाया गया. इस हमले में कुल 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन पर्यटक और तीन स्थानीय निवासी शामिल हैं. घायलों में से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि एक व्यक्ति की जान चली गई है. हमले के दौरान कुछ घोड़ों को भी गोलियां लगी हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है और आतंकियों की तलाश जारी है.

घुड़सवारी का आनंद ले रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी
पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि हमला दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ. 2-3 बंदूकधारी सैन्य वर्दी में आए और पहलगाम के बैसरन मैदानों में घुड़सवारी का आनंद ले रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. सूत्रों का कहना है कि यहां गाड़ी से जाने में दिक्कत है, पैदल या घोड़े से जाया जा सकता है. फिलहाल सुरक्षा बल सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं और इलाके को घेर लिया गया है.

Pahalgam Attack News: पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की तारीफ करने वाला युवक बोकारो से गिरफ्तार

बैसरन घाटी एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो पहलगाम से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां घोड़ा या पैदल रास्ते से ही पहुंचा जा सकता है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक हर साल घूमने आते हैं. गोलीबारी की घटना ऐसे समय में हुई है जब पर्यटक सीजन शुरू हो चुका है और घाटी में अच्छी खासी भीड़ रहती है.

Advertisement

हमले के पीछे TRF के आतंकी तंजीम का हाथ
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सीआरपीएफ की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QAT) घटनास्थल के लिए भेज दी गई है. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि इस आतंकी हमले के पीछे TRF के आतंकी तंजीम का हाथ हो सकता है. खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक हमलावर पुलिस/आर्मी यूनिफॉर्म में थे और उनकी तादाद 2 से 3 थी. इस हमले का मकसद खास तौर पर टूरिस्ट को निशाना बनाना था.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terrorist Attack: 'होटल स्टाफ ने बाहर निकलने से रोका तो बची जान...', पहलगाम घूमने गए 5 लोगों के परिवार ने बताई आपबीती

'मेरे बेटे को गोली लगी है'
आतंकी हमले के बाद एक महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही है कि मेरे बेटे को गोली लगी है. हमले में घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की. महबूबा ने कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है.

पूर्व DGP ने जताई चिंता
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर J&K के पूर्व DGP एसपी वैद ने चिंता जाहिर की है. कुछ समय में अमरनाथ यात्रा भी आने वाली है और पहलगाम में ही बेस कैंप है. प्रदेश में टूरिज्म अभी पीक पर है. क्योंकि भारत के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. ज्यादातर आतंकी टूरिस्ट पर हमला नहीं करते है. क्योंकि इसे स्थानीय लोगों के व्यापार पर असर पड़ेगा. ये पर्यटक जहां पहुंचे थे वो पहाड़ की ऊंचाई थी, सभी जगह पुलिसवाले नहीं पहुंच सकते. आतंकी को मौका मिला और उन्होंने पर्यटकों को टारगेट किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement